Surprise Me!

Int'l Cricket की वजह से David Warner ने लिया बड़ा फैसला, नहीं खेलेंगे ये T20 League| वनइंडिया हिंदी

2020-11-23 132 Dailymotion

David Warner says he's unlikely to play in the Big Bash League for as long as he plays for Australia, also noting that rule changes to be introduced this season are not the best solution for the struggling competition.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा फैसला लिया है, वॉर्नर ने फैसला लिया है की वो जब तक वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे तब तक वो ऑस्ट्रेलिया की घरेलु टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग का हिस्सा नहीं बनेंगे। आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया का ये खतरनाक बल्लेबाज़ पिछले 7 सालों से बिग बैश लीग का हिस्सा नहीं बना है और आगे भी जब तक वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे तब तक इस लीग में शामिल नहीं होंगे। दरअसल डेविड वॉर्नर के मुताबिक वो पहले भी इंटरनेशनल क्रिकेट की वजह से BBL का हिस्सा नहीं बने हैं और आगे भी वो इंटरनेशनल क्रिकेट की वजह से BBL नहीं खेलने वाले हैं। हालांकि वॉर्नर आईपीएल का लगातार हिस्सा रहे हैं और सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं।

#DavidWarner #BBL #IPL